विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सोमवार को हुई समग्र विकास की हंगामाखेज बैठक ने जहां अफसरों को सन्न कर दिया था, वहीं अब राजनीतिक विवाद भी गहरा रहा है। वार-पलटवार हो रहे हैं। भाजपा के बड़ों की अंदरूनी रार के सारे रफू और पैबंद खुल रहे हैं। बात मुख्यमंत्री, संगठन मंत्री समेत दिल्ली तक पहुंच गई है।