सहारनपुर। बिल जमा करने की निर्धारित तिथि से पूर्व विद्युत कनेक्शन काटे जाने से गुस्साएं उपभोक्ताओं ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश संगठन मंत्री चौ.विवेक चावला के नेतृत्व में बिजली घर पर प्रदर्शन कर अधिकारियों का घेराव किया और अधिकारियों के मिले आश्वासन के बाद ही मामला शांत किया गया।
आज व्यापार मण्डल प्रदेश संगठन मंत्री चौ.विवेक चावला के नेतृत्व में विद्युत उपभोक्ता घंटाघर स्थित बिजली घर पहुंचे। उपभोक्ताआंे का आरोप था कि निर्धारित बिल जमा करने की तिथि से पूर्व ही उन लोगों के विद्युत कनेक्शन काट दिये गये है। जबकि वह लोग समय से अपने बिल जमा करते आ रहे थे। चौ.विवेक चावला ने जेई पंकज कुमार से इस सम्बन्ध में वार्ता की। तो उन्होंने विद्युत विभाग में कर्मचारियों की हड़ताल होने की जानकारी दी। जेई पंकज कुमार ने कहा कि बिजली के बिल की रसीद और कनेक्शन नं. मोबाइल या रसीद द्वारा दिखा दिया जाये, तो तुरन्त उनकी बिजली ऊपर मेल भेजकर चालू करवा दी जायेगी। चौ.विवेक चावला ने कहा कि इस समय सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है। विद्युत विभाग की हठधर्मिता के कारण बच्चों, व्यापारियों व उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जेई ने सभी उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया कि उपभोक्ताओं के घर पहुंचने से पूर्व ही विद्युत सप्लाई चालू करा दी जायेगी।