इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतक पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उसकी शुरुआत बेहद खराब रही। भारत ने पहला विकेट महज 6 रन के स्कोर पर ही गंवा दिया। पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर अकील हुसैन ने यशस्वी जायसवाल (5) को कैच एंड बोल्ड किया। इसके बाद भारत को दूसरा झटका 17 रन के स्कोर पर लगा। शुभमन गिल भी 9 रन बनाकर तीसरे ओवर में अकील की गेंद पर पगबाधा आउट हुए।
भारत के दोनों ओपनर के जल्द ही पवेलियन लौटने के बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में भारत का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। इसके बाद भारत को तीसरा झटका तिलक वर्मा के रूप में 66 के स्कोर पर लगा। तिलक 18 गेंदों पर दो छक्के और 3 चौकों की मदद से 27 रन बनाकर गेंदबाज चेज के हाथों कैच आउट हुए। इसके बाद महज 13 बनाकर संजू सैमसन पूरन गेंद पर विकेट के पीछे पकड़े गए।
एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे तो दूसरा छोर सूर्यकुमार यादव ने संभाले रखा। सूर्य ने कप्तान पांड्या के साथ भारत को स्कोर 100 के पार पहुंचाया और फिर सूर्य ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। सूर्यकुमार यादव 53 तो हार्दिक पांड्या 7 रन बनाकर खेल रहे थे कि कुछ देर बारिश के चलते मैच बाधित हुआ। इसके बाद हार्दिक ने तेजी से रन बनाने का प्रयास किया, लेकिन वह 14 रन बनाकर बाउंड्री पर कैच थमा बैठे। इस तरह 130 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई।
भारत के पांच विकेट गिरने के बाद सूर्या का साथ देने अक्षर पटेल मैदान पर आए। वहीं, दूसरे छोर से सूर्या ने विस्फोटक बल्लेबाजी जारी रखी। लेकिन, 61 के स्कोर पर वह जेसन होल्डर की गेंद पर विकेटों के सामने पाए गए और 140 के स्कोर पर भारत का छठवां विकेट भी गिर गया। इसके बाद 149 के स्कोर पर शेपर्ड ने 19वें ओवर में भारत को दो झटके दिए। उन्होंने पहले अर्शदीप को तो फिर कुलदीप को अपना शिकार बनाया। फिर 20वें ओवर की सेकंड लास्ट गेंद पर अक्षर पटेल 13 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर कुल 165 रन बनाए।
– भारत बनाम न्यूजीलैंड (2019-20) – टीम इंडिया ने 5-0 से जीती सीरीज
– भारत बनाम इंग्लैंड (2020-21) – टीम इंडिया ने 3-2 से जीती सीरीज
– भारत बनाम वेस्टइंडीज (2022) – टीम इंडिया ने 4-1 से जीती सीरीज
– भारत बनाम वेस्टइंडीज (2023) – वेस्टइंडीज ने 3-2 से जीती सीरीज