बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इसे लोकतंत्र का मज़का बताते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं जब नीतीश कुमार, लालू यादव के लिए छाता लेकर चलेंगे। उन्होंने कहा कि SDPO अपना छाता लेकर अपराधी के लिए चल रहा है, यह लोकतंत्र का मज़ाक है।
सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कि लालू प्रसाद यादव को नीतीश कुमार ने ही सज़ा दिलाई और अब उन्हीं की तरफ़ से उनके SDPO लालू यादव के लिए छाता लेकर खड़े हैं। प्रदेश के लिए इससे बड़ा मज़ाक और क्या हो सकता है।
यह सिर्फ़ इसलिए है कि लालू प्रसाद यादव सुपर पॉवर हैं। लालू यादव की मेहरबानी से ही नीतीश कुमार सीएम हैं। वहीं सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव बीमार हैं तो, उन्हें अस्पताल में रहना चाहिए। वो सज़ायाफ़्ता हैं, बीमार हैं तो उन्हें घर में रहकर इलाज कराना चाहिए या फिर अस्पताल में इलाज कराएं। सफ़र करने की क्या ज़रूरत है।
बिहार में छाता लेकर खड़े होने पर सियासी बवाल के बाद एसडीपीओ अनुराग कुमार ने भी अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि कोई ग़लत काम नहीं किया है, साफ़ नीयत से क़ानून के दायरे में रहकर काम किया है। SDPO अनुराग कुमार ने कहा कि बारिश तेज़ हो रही थी, उनकी (लालू प्रसाद यादव) की हिफ़ाज़त में जो इंतज़ाम होने चाहिए थे, हम लोगों ने किए।
SDPO अनुराग कुमार ने कहा कि बारिश की वजह से वह पहले से अपेन लिए छाता लेकर चल रहे थे। इस दौरान लालू प्रसाद यादव भी थे, तो बुज़ुर्ग होने की वजह से उनके साथ चले और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखा। हम लोगों ने क़ानून के दायरे में अपनी ड्यूटी बखूबी निभाई। लेकिन कुछ लोग निगेटिव ख़बर चला रहे हैं।