संसद के दोनों सत्रों में आज शुक्रवार (28 जून) को नीट-यूजी परीक्षा में पेपर लीक को लेकर खूब हंगामा हुआ। राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सासंद सुधांशु त्रिवेदी ने लोकसभा चुनावी नतीजों को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस को खूब सुनाया।
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस तीन चुनाव के बाद भी तीन अंकों में नहीं पहुंच पाई फिर भी इतनी खुश है। इसके पीछे वही मानसिकता है, जिसमें फेल होने वाला बच्चा अगर थर्ड डिविजन से भी पास हो जाए तो बहुत खुश होता है। सुधांशु त्रिवेदी ने पेपर लीक वाले मामले पर भी विपक्ष पर पलटवार किया है।
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि, ”तीसरी बार में कांग्रेस तीन डिजिट में भी नंबर नहीं लेकर आई है लेकिन फिर भी आखिर क्यों पटाखे दाग रहे थे…इसकी वजह यह है कि लगातार फेल होने वाला बच्चा अगर ग्रेस मार्क्स से पास हो जाए तो बहुत खुशी होती है। दूसरी ओर डिस्टिंक्शन पाने वाले को अगर फर्स्ट डिविजन मिले, तब भी वह दुखी होता है।’
भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, पिछले 40 सालों में कांग्रेस को 240 सीटें भी नहीं मिल पाई है। सिर्फ नरसिम्हा राव जी को 232 सीटें मिली थी। उसके अलावा उनके किसी भी नेता को 1984 के बाद से अब तक इतना बहुमत नहीं मिला था।
इसके बाद मोदी सरकार के तीसरी बार लगातार सत्ता में आने पर सुधांशु त्रिवेदी ने पक्ष के फिर चूक जाने को लेकर शायर वसीम बरेलवी की गजल की कुछ लाइनें पढ़ीं…”दरिया का सारा नशा उतरता चला गया, वह डुबाता रहा और मैं उभरता चला गया। मंज़िल समझ के बैठ गए जिनको चंद लोग, मैं ऐसे रास्तों से गुज़रता चला गया।”