यूपी की राजधानी लखनऊ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां नशे में धुत सिपाही ने मामूली विवाद के बाद अपनी सर्विस पिस्टल तानकर युवक को गोली मारने की धमकी दी है। दरअसल, यह पूरा मामला पारा थाना क्षेत्र स्थित सूर्य नगर क्रासिंग के पास का हैं। हालांकि, नशे में धुत सिपाही को राहगीरों ने पकड़कर किसी तरह से शांत कराया, लेकिन वर्दी की हनक में चूर सिपाही ने दोबारा पिस्टल लेकर युवक को दौड़ा लिया। जिससे वहां पर हड़कंप मच गया। भीड़ जुटने पर धमकी देते हुए भाग

वहीं बुधवार देर रात वीडियो वायरल होने पर डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने पूरे मामले की जांच एसीपी काकोरी अनूप कुमार को सौंप दी है। इसके साथ ही उसके निलंबन की संस्तुति गोण्डा के एसपी अंकित मित्तल से की है।एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि वीडियो में दिख रहा सिपाही बलवंत सिंह तोमर गोण्डा में तैनात है। उसे नशे में बताया जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने और पीड़ित की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, पारा के डॉक्टर खेड़ा स्थित सोनियानगर में आरोपी सिपाही बलवंत सिंह रहता है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सूर्यनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास नशे में धुत सिपाही बलवंत ने विजेंद्र के पैर में बाइक चढ़ा दी थी। इससे दोनों के बीच विवाद हो गया। हालांकि, स्थानीय लोगों ने वहां से सिपाही को हटाने का प्रयास किया इतने में वह बौखला गया। इसके बाद उसने सर्विस पिस्तौल निकाल ली। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। इस बीच कुछ लोगों ने सिपाही की वीडियो बना ली और इसे वायरल कर दिया। बता दें कि इससे पहले बीते सोमवार रात करीब 9 बजे वर्दी पहने हुए सचिन हुसैनगंज पीसीएफ बिल्डिंग के पास सड़क पर लेटा हुआ था। नशे में धुत सिपाही अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पा रहा था। बार-बार सड़क पर गिर जा रहा था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights