पीलीभीत से भाजपा सासंद वरुण गांधी X अपनी दादी गांधी का लेटर शेयर करते हुए लिखा, “1971 के युद्ध में ऐ‌तिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री श्रीमंती इंदिरा गांधी का तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल सैम मानेकशॉ को पत्र, एक सच्चा नेता जानता है कि पूरी टीम ही जीतती है, और जानता है कि कब बड़ा दिल रखना है और अकेले श्रेय नहीं लेना है। आज के दिन पूरा भारत इन दोनों महान भारतीय खजानों को सलाम करता है…”
indira.png
इसी तरह 31 अक्टूबर 2023 को भाजपा सांसद वरुण गांधी ने इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस पर एक ट्वीट किया था। उन्होंने बचपन की फोटो दादी के साथ शेयर किया था। लिखा- “आप सही मायने में देश की मां हैं।” उन्होंने अपने ट्वीट पर लिखा, “अप्रतिम साहस एवं संघर्ष की प्रतीक और लोकतांत्रिक समाजवाद की प्रणेता रही मेरी दादी स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी को उनके बलिदान दिवस पर शत शत नमन। आपमें कठोर फैसले लेने के दृढ़निश्चय के साथ-साथ मातृत्व एक बेहद सरल और सौम्य कोमलता भी थी। आप सही मायने में ‘देश की मां’ हैं।”

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights