वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को लेकर देशभर में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत के साथ पारित होने के बाद भी वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच खींचतान जारी है। हाल ही में इसको लेकर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस बिल से वक्फ की आड़ में होने वाले घपले बंद होंगे। इसके अलावा, इस कानून से गरीब और पिछड़े मुसलमानों को लाभ होगा।
मुसलमानों को होगा लाभ
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने कहा कि वक्फ की आड़ में कौन घपला कर रहा है, इस कानून के तहत घपलेबाजी पकड़ी जाएगी और इसमें पारदर्शिता आएगी। इस कानून से गरीब और पिछड़े मुसलमानों को कोई हानि नहीं है, बल्कि और लाभ होगा। इस दौरान रंजन सिंह ने वक्फ बिल को लेकर चुनाव में होने वाले नुकसान पर बात की और कहा कि इससे चुनाव को क्या नुकसान होगा, वह हम देखेंगे। लेकिन हम जनता के हक में काम करते हैं।
रंजन सिंह ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने मुसलमानों के हक में काम किया है, इसके कई उदाहरण हैं। जैसे बिहार में कब्रिस्तानों की घेराबंदी और मदरसों में शिक्षकों की बहाली करना। इस दौरान लालू यादव पर वार करते हुए कहा कि जो लालू यादव आज सरकार पर सवाल उठा रहे हैं, वो बताएं उन्होंने मुसलमानों के लिए क्या किया?
उन्होंने राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर कहा कि राहुल गांधी पहले ये बताएं कि भागलपुर दंगा किसकी सरकार में हुआ? कांग्रेस के राज में दंगा हुआ। राहुल गांधी बताएं, उनके शासन में दंगे को लेकर क्या कार्रवाई की गई। दंगा पीड़ितों को न्याय दिलाने में उनकी सरकार ने क्या किया? दंगा पीड़ितों के लिए जो कुछ भी किया, वो सिर्फ नीतीश कुमार ने ही किया।