बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने राहुल गांधी के बयान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि लोग हंसते हैं उनकी(राहुल गांधी) बात पर। जब वह जातीय जनगणना की बात करते हैं तो विद्यार्थी हंसते हैं कि जिसके नानाजी से लेकर पिताजी ओवैसी के विरोधी रहे वह(राहुल गांधी) आज झूठी बातों को ही रखने में मशगूल रहते हैं।

वहीं, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि आजकल मुस्लिम आबादी को बताने के लिए ओवैसी कह रहे हैं कि मुस्लिम महिलाओं को अपने बच्चों के साथ पोलिंग बूथ पर जाना चाहिए, क्या वह किसी को डराने के लिए ऐसी बातें कह रहे हैं? उधर, कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी और तमिलनाडु में उनकी संयुक्त सरकार तुष्टिकरण के चरम पर है।

गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस यह कहकर लोगों को डरा रही है कि जब उनकी सरकार सत्ता में आएगी, तो वे महिलाओं की संपत्ति और यहां तक कि ‘मंगलसूत्र’ भी छीन लेंगे। लगता है कि कांग्रेस हताशा में हैं और वो मुस्लिम तुष्टिकरण करना चाहते हैं।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights