कांग्रेस के दिग्गज नेता और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर बड़ी खबर आ रही है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मल्लिकार्जुन खड़गे की सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा हो गया है। इसे देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की है। यह सुरक्षा उन्हें पूरे देश में ही दी जाएगी।
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडो पूरे देश भर में खड़गे को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान करेंगे। गृह मंत्रालय ने सुरक्षा समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया है। गौरतलब है कि खड़गे सबसे प्रमुख विपक्षी दल के अध्यक्ष हैं। आम चुनाव में वह बड़े पैमाने पर दौरा करेंगे। ऐसे में गृह मंत्रालय ने खड़गे की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया है
जेड प्लस सुरक्षा के अंतर्गत केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 30 कमांडो 24 घंटे सुरक्षा देंगे। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के यह कमांडो तीन पालियों में तैनात किए जाएंगे। इसके साथ ही अब कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बुलेटप्रूफ गाड़ी, सुरक्षा काफिला और व्यक्तिगत अनुरक्षी भी दिए जाएंगे। जेड प्लस सुरक्षा घेरा प्रधानमंत्री केएसपीजी सुरक्षा घेरे के बाद सबसे अधिक ताकतवर सुरक्षा घेरा है।
Z Plus सुरक्षा घेरे के अंतर्गत देश के कई विशिष्ट व्यक्तियों को सुरक्षा प्रदान की जाती है। गृह मंत्रालय हर समय देश के विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा को लेकर समीक्षा करता है। इसके आधार पर सुरक्षा प्रदान किया जाता है। जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा में 36 सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं। वहीं 10 एनएसजी कमांडो भी हर वक्त वीवीआईपी के साथ तैनात रहते हैं। इस सुरक्षा श्रेणी को लेकर कहा जाता है कि इसके घेरे में रहने वाले व्यक्ति तक परिंदा नहीं पहुंच सकता है। इसमें बुलेट प्रुफ गाड़ी और सुरक्षा कारंवा भी तैनात किया जाता है।