लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी और पूर्व मंत्री रहे सत्येंद्र जैन के खिलाफ उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है। संत्येंद्र जैन के खिलाफ 10 करोड़ रूपये की उगाही का कथित तौर पर आरोप है।
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सत्येंद्र जैन पर तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल के साथ मिलीभगत कर जेल से ही हाई प्रोफाइल रैकेट चलाने का आरोप है, जिसके तहत जबरन वसूली और दिल्ली की विभिन्न जेलों में बंद हाई प्रोफाइल कैदियों से प्रोटेक्शन मनी मांगने का आरोप है।
तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने पिछले साल अक्टूबर में दिल्ली के उपराज्यपाल को भेजे एख खत में दावा किया था कि उसने जेल अधिकारियों को एक भी रुपए नहीं दिए थे। उसका लेन-देन सिर्फ सत्येंद्र जैन और संदीर गोयल के साथ था। जिन्होंने उसके स्टाफ से जरिए प्रोटेक्शन मनी हासिल की।
हालांकि, 6 अप्रैल को सप्लीमेंट्री चार्जशीट में चंद्रशेखर के बयान का हवाला देते हुए कहा कि वह जेल अधिकारियों को सहायक अधीक्षकों के लिए 25 लाख रुपये से लेकर शीर्ष स्तर पर दो करोड़ रुपये तक मासिक सुरक्षा राशि का भुगतान कर रहा था।