लोकप्रिय गायक लकी अली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में शुक्रवार को कहा कि आज की दुनिया में एक मुसलमान होने का मतलब अलग-थलग रहना है।
उन्होंने हालांकि ‘एक्स’ पर किये गये अपने पोस्ट या टिप्पणियों के संदर्भ के बारे में विस्तार से नहीं बताया, लेकिन बेंगलुरु स्थित गायक ने कहा कि मुसलमानों को ‘आतंकवादी’ करार दिया जाता है और उनके दोस्तों द्वारा भी उनका साथ छोड़ दिया जाता है।
‘ओ सनम’ और ‘एक पल का जीना’ जैसे गानों के लिए जाने जाने वाले अली ने लिखा, ‘आज दुनिया में मुसलमान होने का मतलब अलग-थलग होना है।
पैगंबर की सुन्नत का पालन करना अकेले की बात है, आपके दोस्त आपको छोड़ देंगे, दुनिया आपको आतंकवादी कहेगी।’
दिवंगत हास्य अभिनेता महमूद के बेटे अली ने हाल ही में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी और उनके परिवार पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया था।
इस मामले को लेकर गायक ने कर्नाटक लोकायुक्त के यहां शिकायत दर्ज कराई है।