जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सलमान खान को धमकी दी थी। उसने कहा था कि वह चार-पांच सालों से सलमान को मारना चाहता है। बिश्नोई अभी जेल में बंद है। इस बीच अब एक्टर को कनाडियन गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथी की ओर से धमकी भरा ईमेल मिला है। कथित तौर पर शनिवार को यह ईमेल सलमान को मिला है जिसमें कहा गया है कि गोल्डी बराड़ उनसे बात करना चाहता है। मामले में सलमान की टीम की ओर शनिवार की देर रात बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है।

हमारे सहयोगी हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को एक अधिकारी ने कहा कि घटना को देखते हुए पुलिस ने सलमान की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। सलमान के मैनेजर ने गोल्डी बराड़, लॉरेंस बिश्नोई और मेल भेजने वाले एक अन्य शख्स के खिलाफ केस दर्ज कराया है। शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे के करीब रोहित गर्ग नाम के शख्स के ईमेल एड्रेस से सलमान की टीम के एक सदस्य को यह मेल मिला है। मेल में कहा गया है कि गोल्डी भाई (बराड़) अपने बॉस से मिलना चाहते हैं। मेल भेजने वाले शख्स ने लॉरेंस बिश्नोई के उस इंटरव्यू का भी जिक्र किया जो उसने एक न्यूज चैनल को दिया। मेल में कहा गया है कि उसका भरोसा है कि एक्टर ने लॉरेंस बिश्नोई का वह इंटरव्यू देखा होगा। शिकायतकर्ता ने पुलिस को दर्ज कराए गए बयान में कहा कि ईमेल में लिखा गया है कि इस मामले को बंद कराने के लिए सलमान, गोल्डी बराड़ से बात कर सकते हैं। ईमेल में आगे कहा गया है कि, ‘अभी टाइम रहते बता दिया है, अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा।‘

शिकायतकर्ता ने बयान में आगे कहा, ‘मेल भेजने वाला रोहित गर्ग, गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।‘

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई पंजाब के बठिंडा जेल में बंद है। बीते शुक्रवार को एबीपी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में उसने कहा था, ‘सलमान खान अगर माफी मांग लें तो बात खत्म हो जाएगी। पिछले चार-पांच सालों से सलमान को मारना चाहता हूं। सलमान का अहंकार रावण से भी बड़ा है। सिद्धू मूसेवाला भी इसी तरह अहंकारी था।‘ लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था कि सलमान को बीकानेर के मंदिर जाकर माफी मांगनी चाहिए। उसके जिंदगी का लक्ष्य सलमान को मारना है। बिश्नोई का इंटरव्यू आने के बाद जेल प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं। जिसके बाद जेल प्रशासन ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि इंटरव्यू पुराना है और जेल का नहीं है।

बता दें कि 1998 में सलमान खान ने फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार किया था। लॉरेंस बिश्नोई का कहना था कि एक्टर को राजस्थान के बिश्नोई समुदाय से काले हिरण को मारने के लिए मंदिर में माफी मांगनी चाहिए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights