लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन ने आज से सीमा सड़क संगठन (BRO) के नए महानिदेशक का पदभार संभाला। बीआरओ कर्मियों को अपने पहले संदेश में, उन्होंने दुनिया के कुछ सबसे चुनौतीपूर्ण और दुर्गम इलाकों में महत्वपूर्ण सड़कों और संबद्ध बुनियादी ढांचे के रखरखाव और निर्माण में उनके प्रयासों की सराहना की।
बता दें कि बीआरओ संगठन सीमा पर सड़क की देखरेख और निर्माण का काम करता है। बीआरओ ने अभी तक 63,000 किलोमीटर से अधिक सड़कों, 976 पुलों, 6 सुरंगों और 21 हवाई क्षेत्रों का निर्माण कर राष्ट्र को समर्पित किया है।
पिछले एक साल में ही बीआरओ ने आठ सीमावर्ती राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में 5400 करोड़ रुपये की लागत से रिकॉर्ड 193 परियोजनाएं पूरी की हैं। यह संगठन अटल सुरंग, रोहतांग, उमलिंगला दर्रे पर दुनिया की सबसे ऊंची सड़क, भूटान में पारो एयरफील्ड जैसी विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा परियोजनाएं बनाने के लिए जाना जाता है।