संतकबीरनगर की धनघटा तहसील क्षेत्र के तिलकुपुर हल्के में तैनात लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को 10 हजार रुपए घूस लेते हुए टेम्हा चौराहे पर रंगे हाथ दबोचा है।। मामला तिलकुपुर गांव की एक बैनामा जमीन की पैमाइश से जुड़ा है। जहां जमीन की नाप-जोख के एवज में लेखपाल ने रिश्वत की मांग की थी।
काश्तकार कमला पाल ने शिकायत की थी कि लेखपाल इम्तियाज हुसैन ने महीनों से जमीन की पैमाइश नहीं की और जब उनसे आग्रह किया गया, तो 10 हजार रुपए घूस की मांग की। परेशान होकर कमला पाल ने एंटी करप्शन कार्यालय मंडल बस्ती से शिकायत की। जिस पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को गिरफ्तार किया। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी महेश दूबे ने अपनी टीम के साथ टेम्हा चौराहे पर लेखपाल को घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।लेखपाल की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर लेखपाल के समर्थन में लोग महुली थाने पर जमा हो गए। थाना अध्यक्ष महुली रामकृष्ण मिश्र ने बताया कि एंटी करप्शन टीम की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को न्यायालय भेजा जा रहा है।