लुधियाना से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां के लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे मिनी सचिवालय में हड़कंप मच गया है। धमकी के बाद से वहां सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं।

आज वर्किंग डे होने के कारण बड़ी संख्या में लोग अपने कामों को लेकर ऑफिस पहुंचे हुए थे। एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच चुका है और प्रत्येक कमरे की बारीकी से जांच की जा रही है। फिलहाल इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। पुलिस और प्रशासन की ओर से जांच जारी है।