शिक्षण को अधिक प्रभावशाली बनाने को लाला जगदीश प्रसाद स्कूल ने की पहल
मुजफ्फरनगर। लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में इसी सत्र से नवीनतम तकनीक के डिजिटल पैनल द्वारा कक्षा कक्ष शिक्षण कार्य प्रारम्भ होगा। यह विद्यालय इस प्रकार की अत्याधुनिक तकनीक के डिजिटल पैनल का उपयोग करने वाला जिले का पहला विद्यालय होगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अखिलेश शर्मा ने बताया कि विद्यालय प्रबंध समिति ने कक्षा कक्ष में शिक्षण को ओर अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक के डिजिटल पैनल लगवाने का निर्णय लिया है। डिजिटल पैनल के माध्यम से कराया गया शिक्षण कार्य छात्रों के लिए वास्तव में वरदान साबित होगा। सोमवार को तकनीकी विशेषज्ञ जितेंद्र कुमार ने वर्कशाप के माध्यम से शिक्षकों व छात्रों को डिजिटल पैनल के उपयोग की विस्तार से जानकारी दी। वर्कशाप में प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत विद्यालय के सभी शिक्षक कक्षा कक्ष में डिजिटल पैनल के माध्यम से शिक्षण कार्य करने में समर्थ हो सकेंगे। इस प्रक्रिया से विद्यालय में विश्व स्तरीय शिक्षण संभव हो सकेगा। यह शिक्षण उन छात्रों के लिए वरदान साबित होगा, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे हैं। इसके अतिरिक्त प्रबंध समिति ने इस सत्र से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के इच्छुक छात्रों को ऑनलाइन शिक्षण कराने का भी निर्णय लिया है, ताकि गरीब एवं जरूरतमंद छात्र भी कम से कम शुल्क में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी सुगमता से कर सके। इस अवसर पर प्रबंध समिति अध्यक्ष ललित महेश्वरी एवं प्रबंधक देवेंद्र कुमार गर्ग ने विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं प्रदान की।