यूपी में सीएम योगी ने बिजली निगम में बड़े स्तर पर तबादले किए हैं। इसके तहत उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने प्रशासनिक सुधार और दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से 14 मुख्य अभियंता स्तर के कर्मचारियों का स्थानांतरण किया है। इसके अतिरिक्त, 2 मुख्य अभियंताओं को नई तैनाती भी दी गई है।

सीएम योगी के इस एक्‍शन से बिजली निगम में हड़कंप मचा है। यह आदेश बिजली निगम के एमडी की ओर से जारी किए गए हैं। इसमें स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि ट्रांसफर किए गए अधिकारी यथाशीघ्र अपनी नवीन तैनाती पर कार्यभार ग्रहण करें। इसके साथ ही प्रोन्नत अधिकारी को वर्तमान कार्यभार से मुक्त करने का आदेश भी दिया गया है।
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा के मुख्य अभियंता पंकज गोयल और कपिल कुमार को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रधान कार्यालय से संबद्ध किया गया है। इसके अलावा मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लखनऊ के मुख्य अभियंता स्तर-2 वीरेंद्र प्रताप सिंह और मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अयोध्या के मुख्य अभियंता स्तर-2 अशोक कुमार चौरसिया को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रधान कार्यालय से संबद्ध किया गया है।

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बुलंदशहर के मुख्य अभियंता स्तर-2 राजीव कुमार अग्रवाल को भी प्रधान कार्यालय से संबद्ध किया गया है। जबकि यूपीपीसीएल प्रयागराज के मुख्य अभियंता स्तर-2 मोहम्मद रजा अहमद को उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन भेजा गया है। इसके अलावा विद्युत आयात निर्यात एवं भुगतान मंडल की जिम्मेदारी देख रहे मुख्य अभियंता स्तर-2 आलोक मेहरोत्रा को यूपीपीसीएल के मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड अलीगढ़ के मुख्य अभियंता स्तर-2 जमुना प्रसाद विमल और बांदा के मुख्य अभियंता स्तर-2 सत्येंद्र कुमार को उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड लखनऊ भेजा गया है।

Transfer: लापरवाही पर सीएम योगी का एक्‍शन, 14 चीफ इंजीनियरों का ट्रांसफर, मचा हड़कंप

इसके अलावा यूपीपीसीएल आरडीएसएस के मुख्य अभियंता स्तर-2 राम चंद्र को यूपीपीसीएल मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। जबकि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड गाजियाबाद क्षेत्र प्रथम के मुख्य अभियंता स्तर-2 अशोक सुंदरम और गाजियाबाद क्षेत्र द्वितीय के मुख्य अभियंता नरेश भारती को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। साथ ही मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड रायबरेली के मुख्य अभियंता स्तर-2 राम प्रीत प्रसाद को मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड गोरखपुर क्षेत्र-2 के मुख्य अभियंता स्तर-2 विनोद कुमार आर्या को भी मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights