उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां एक पालतू बिल्ली के लापता हो जाने पर उसके मालिक ने उसे ढूंढकर लाने वाले को एक लाख रुपए इनाम देने का ऐलान किया है। बिल्ली को ढूंढने के लिए नोएडा में कई जगहों पर पोस्टर भी लगाए गए हैं जिसमें 1 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, एक दंपति की पार्शियन नस्ल की यह बिल्ली लगभग 15 दिनों से लापता है, जिसके बाद वो दोनों काफी परेशान हैं। लापता बिल्ली का नाम चीकू है। इस बिल्ली को ढूंढने के लिए पोस्टर में इसकी बड़ी सी फोटो दिखाई गई है जिसके ऊपर मिसिंग कैट लिखा है। पोस्टर में नीचे बिल्ली के नर प्रजाति का होने और उसका नाम चीकू बताया गया गया है। बिल्ली का रंग अदरक के रंग जैसा है जबकि उसके गले पर सफेद बाल हैं। पोस्टर में लापता बिल्ली का पता बताने के लिए मोबाइल नंबर भी दिया गया है और पता बताने वाले को 1 लाख रुपए दिए जाने की बात भी लिखी गई है।
आपको बता दें कि यह बिल्ली नोएडा के सेक्टर 62 में एक अपार्टमेंट में रहने वाले अजय कुमार और उनकी पत्नी की है। इस पार्शियन बिल्ली को ढूंढने के लिए यूपी के नोएडा में सेक्टर 62 में टॉट मॉल और अन्य जगहों पर पोस्टर चिपकाएं हैं। वहीं इस बिल्ली को लेकर उसके मालिक अजय कुमार ने बताया कि ये पार्शियन बिल्ली उनके खास दोस्त ने उन्हें उपहार के रुप में दी थी जो उन्हें काफी पसंद है। चीकू के लापता होने पर उन्होंने कई दिनों तक उसकी तलाश की लेकिन जब वो नहीं मिला तो उन्होंने पोस्टर छपवा कर दीवारों पर लगवा दिए। जिसमें बिल्ली का नाम, उम्र, पता बताने के लिए मोबाइल नंबर और 1 लाख रुपए इनाम की घोषणा की गई है।