मुरादाबाद के थाना सोनकपुर में कक्षा 10 की छात्रा को दूसरे समुदाय का युवक अपने साथ ले गया था। हिंदू पक्ष का कहना है कि कुछ ही महीनों में यह हिंदू लड़की को अगवा करने का दूसरा मामला है। बीते 6 महीने पहले भी एक मुस्लिम युवक ने हिंदू लड़की को अगवा किया फिर उसका धर्म बदलवाकर उससे निकाह कर लिया था।
घर वालों ने काफी तलाश किया लेकिन, छात्रा का कोई पता नहीं लगा। दिलशाद पर आरोप है कि वो छात्रा को स्कूल आने जाने में परेशान करता था। छात्रा के परिजनों ने फरार युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया था, परिजनों का आरोप था कि उनकी लड़की को दिलशाद ने अगवा कर लिया है। चूंकि, मामला दो समुदाय का था इसलिए हिंदू संगठन भी सामने आ गए थे, उन्होंने थाने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन भी किया था। और आरोपी दिलशाद की गिरफ्तारी की मांग की थी।
पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया था। आरोपी की पकड़ के लिए एसएसपी सतपाल अंतिल ने 4 टीमों का गठन किया था। पुलिस ने रविवार दोपहर दबिश के दौरान थाना सोनकपुर के बरखेड़ा गांव से दिलशाद के परिजन के यहां से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अगवा की गई नाबालिग छात्रा को भी हिरासत में लिया और मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।