लखनऊ के तालकटोरा इलाके में शनिवार सुबह पूजा के लिए फूल तोड़ रही रिटायर्ड सैन्यकर्मी की पत्नी से बाइक सवार लुटेरों ने चेन लूट ली। महिला ने बदमाशों का विरोध भी किया। बदमाश उनको धक्का देकर भाग निकले। घटना स्थल के पास लगे CCTV में पूरी घटना कैद हो गई है। पुलिस एफआईआर दर्ज करके फुटेज के आधार पर संदिग्ध युवकों की तलाश कर रही है।
राजाजीपुरम निवासी रिटायर सैनिक रमाकांत शुक्ल की पत्नी चंद्रावती शनिवार सुबह एक घर के पास फूल तोड़ रही थी। उसी दौरान बाइक सवार लुटेरे उनका पीछा करते हुए पहुंचे। जिसमें से एक युवक बाइक से उतरा और उनके साथ ही पेड़ से फूल तोड़ने लगा। करीब दो मिनट तक मौके की तलाश में फूल तोड़ रहे बदमाश ने महिला के सड़क पर आते ही गले पर झपट्टा मारकर चेन तोड़ ली।
लखनऊ में एक महिला बदमाशों से भिड़ गई। एक बाइक से आए दो बदमाश महिला की चेन लूटकर भाग रहे थे। बदमाशों को महिला ने दौड़ाकर पकड़ लिया। खींचतान में चेन लुटेरे के हाथ से जमीन पर गिर गया। लुटेरे ने महिला पर तमंचा तान दिया। महिला जान बचान के लिए थोड़ा पीछे हटी, तभी बदमाश चेन उठाकर बाइक से भाग निकला। महिला शोर मचाते हुए दौड़ती है, लेकिन बदमाश भागने में कामयाब रहे।