लखनऊ में एलडीए के दस्ते ने गुरुवार को कृष्णानगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित दो मैरिज लॉन को ध्वस्त किया गया। इसको लेकर लोगों विरोध भी किया। प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि कपिल हसवानी द्वारा कृष्णानगर में लगभग 5000 वर्गफिट क्षेत्रफल में अवैध निर्माण कराते हुए एसएफ जनवासा नाम से मैरिज लॉन संचालित किया जा रहा था। विपक्षी द्वारा निर्माण के सम्बंध में कोई स्वीकृत मानचित्र प्रस्तुत नहीं किया गया।
13 अप्रैल को ध्वस्तीकरण आदेश पारित किया गया था। इसके अलावा हंसराज द्वारा कृष्णानगर की इन्द्रलोक कालोनी में यातायात पार्क रोड पर भवन संख्या-541 पर लगभग 5000 वर्गफिट क्षेत्रफल में अवैध निर्माण कराते हुए पीएम लॉन नाम से मैरिज लॉन का संचालन किया जा रहा था। जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय में वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गए थे।
उक्त आदेशों के अनुपालन में आज सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पाण्डेय व जगदीश सिंह द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से प्रश्नगत स्थलों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी गयी। इस दौरान बाउंड्रीवाल, बुकिंग ऑफिस, कमरों, जेनसेट रूम आदि को ध्वस्त कर दिया गया।