प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का हाइजिया फार्मेसी कालेज में छापा बुधवार को दोपहर तक जारी रहा। ईडी ने कालेज के एक कर्मचारी के घर की भी तलाशी ली। ईडी की टीमें मंगलवार से छापे में लगी हुई थीं। छापे में सैंकड़ों डिग्रियां, मार्कशीट और उत्तरपुस्तिकाएं बरामद हुईं। ईडी ने कालेज के कर्मचारी रवि प्रकाश गुप्ता के जानकीपुरम आवास की भी ली तलाशी। रवि की इस घोटाले में बड़ी भूमिका सामने आ रही हैं।।
इस बीच ईडी ने दो अन्य आरोपियों की तलाश भी तेज कर दी है। माना जा रहा है कि दोनों की गिरफ्तारी होने से इस घोटाले के कई रहस्यों से पर्दा उठ जाएगा। इसमें एक हाइजिया ग्रुप का तीसरा संचालक है। साथ ही वह इस ग्रुप के एक मददगार को भी तलाश रही है।
फिलहाल हाइजिया ग्रुप के साथ ही लखनऊ के ही एसएस इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट तथा फर्रुखाबाद के ओपी गुप्ता कॉलेज में छात्रवृत्ति घोटाले की भी जांच तेजी से चल रही है। ईडी ने इन तीनों संस्थानों और उनके संचालकों के ठिकानों पर दोबारा छापा मारा था। इससे पहले बीती 15 फरवरी को भी इन तीनों संस्थानों में छापेमारी हुई थी।