DRI की टीम ने मुखबिर की सूचना पर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के पहले टोल प्लाजा पर 11 kg सोने के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी के पास से बरामद गोल्ड की कीमत 8.09 करोड़ रुपए बताई जा रही है। DRI की टीम ने गुरुवार-शुक्रवार की रात 12:30 बजे गिरफ्तारी की है। तस्कर सोहन गोयल दिल्ली के करोल बाग का रहने वाला है। उसके पास से बरामद गोल्ड दुबई मेड है। डीआरआई की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लखनऊ की कस्टम कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 14 दिन के कस्टडी में जेल भेज दिया गया है। आरोपी के पास से लखनऊ के नंबर की महिंद्र एक्सयूवी भी बरामद हुई है।
DRI अफसर के अनुसार लखनऊ में शक होने पर वाहन की तलाशी ली गई। जिसमें दुबई से आया विदेशी मूल का 10 किलो गोल्ड और 1 किलो सोने के आभूषण बरामद हुए। जिनकी कुल कीमत 8.09 करोड़ रुपए थी।पकड़ा गया ड्राइवर, जिसकी पहचान सोहन गोयल के रूप में हुई है। गोल्ड के लिए कोई कागजात नहीं पेश कर पाया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।सूत्रों ने खुलासा किया कि गोल्ड वाहन की सीट के नीचे एक डिब्बे में छुपाया गया था।
डीआरआई सूत्रों ने आगे बताया कि सोहन का इरादा लखनऊ के तेलीबाग इलाके में वृंदावन ज्वैलर्स को सोना पहुंचाने का था। हालांकि टीम के पहुंचने पर दुकान मालिक भाग गए थे।डीआरआई आरोपी सोहन गोयल को पुलिस कस्टडी डिमांड पर लेगी। डीआरआई की टीम रिमांड के दौरान पूछताछ करेगी, आखिर 11 KG गोल्ड कहां से आया। इसमें और कितने लोग शामिल हैं। इस घटना के बाद से सर्राफा कारोबारियों ने हड़कंप मचा रहा।