उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आज यानी मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर सुबह पांच बजे गोरखपुर से सवारियों को लेकर दिल्ली जाते समय निजी बस डिवाइडर से टकराने के बाद आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में चार की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।
जानकारी के मुताबिक गोरखपुर से दिल्ली जा रही प्राइवेट स्लीपर बस ठठिया थाना क्षेत्र के लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ती हुई दूसरी साइड से आ रहे ट्रक में जा घुसी. हादसा इतना भीषण था कि बस और ट्रक दोनों के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि बस के ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हादसा हुआ है। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों व मृतकों को मेडिकल कॉलेज भेजा। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई।