यूपी के प्रयागराज से ताल्लुक रखने वाली स्मिता श्रीवास्तव ने सबसे लंबे बालों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। 46 साल की स्मिता ने अपने 236.22 सेमी (7 फीट 9 इंच) लंबे बालों के कारण गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराकर वह काफी खुश हैं।
एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मिता हफ्ते में 2 बार बाल धोती हैं, जिनमें उन्हें 30-35 मिनट तक का समय लगता है। वहीं, बालों को सुखाने, सुलझाने और स्टाइल करने में उन्हें लगभग 3 घंटे तक का समय लगता है। सिर्फ इतना ही नहीं, वो अपने बाल बिस्तर पर खड़े होकर सुलझाती हैं। बाल पैरों के नीचे ना फंसे, इसलिए वह ज्यादातर अपने बालों का जुड़ा बनाकर रखती हैं।
स्मिता को अपने बालों से बेहद लगाव है। वह अपने टूटे हुए बालों को भी फेंकने की बजाय एक प्लास्टिक बैग में इकट्ठा करती हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया, “मैंने पिछले 20 सालों से कभी भी अपने बाल नहीं फेंके हैं।”
स्मिता श्रीवास्तव ने अपने बालों को सिर्फ एक बार कटवाया है, जब वह दूसरी बार गर्भवती थी। दरअसल, गर्भवती होने के दौरान उनकी तबियत खराब हो गई थी और ऐसे में उनके लिए बालों को संभालना मुश्किल हो रहा था। इसी बीच उन्होंने अपने 1 फुट बालों को कटवाकर 6 फीट कर दिया था।
उत्तर प्रदेश के रहने वाले 15 साल के सिदकदीप सिंह चहल नाम के युवक ने भी हाल ही में लंबे बालों का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। सिदकदीप ने कभी बाल नहीं कटवाएं और 146 सेमी तक इन्हें बढ़ाकर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।