राहुल गांधी के लंदन में दिए भाषण पर संसद में लगातार बवाल जारी है। आज 5वें दिन भी राज्यसभा और लोकसभा नहीं चल सकीं और सोमवार तक के लिए सदन को स्थगित कर दिया गया। इस बीच कांग्रेस ने भी पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुद्दा उठाया है। कांग्रेस ने राज्यसभा में विशेषाधिकर हनन का नोटिस दिया और पीएम नरेंद्र मोदी के उस बयान पर आपत्ति जताई है, जिसमें उन्होंने नेहरू-गांधी परिवार पर सवाल उठाया था। केसी वेणुगोपाल की ओर से दिए गए नोटिस में कहा गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने नेहरू परिवार का अपमान किया है।