लंदन स्थित ब्रिटिश पार्लियामेंट के हाउस आफ कामंस एवं हाउस ऑफ लॉर्ड्स में सम्मानित होने के बाद कानपुर पहुंचे सहारा समय न्यूज़ नेटवर्क के ग्रुप एडिटर, नेशनल मीडिया क्लब के चेयरमैन एवं हिन्दी सलाहकार समिति भारत सरकार के पूर्व सदस्य वरिष्ठ पत्रकार रमेश अवस्थी का कानपुर प्रेस क्लब में जोरदार स्वागत किया गया ।
कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस बाजपेई और महामंत्री शैलेश अवस्थी समेत प्रेस क्लब के अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया। लंदन में वरिष्ठ पत्रकार रमेश अवस्थी को वर्ल्ड बुक आफ रिकार्डस ने हाउस आफ कामन्स में“इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड” से एवं हाउस आफ लॉर्ड्स में“लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड”से पिछले दिनों सम्मानित किया गया है ।
कानपुर प्रेस क्लब में स्वागत समारोह के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार रमेश अवस्थी ने कहा कि यह सम्मान सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि उन सभी पत्रकारों के लिए है, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहे हैं और हमेशा सत्यता और जानकारी की ओर अग्रसर रहने के लिए मेहनत कर रहे हैं। उन्होने कहा कि आप कितने ही बडे आदमी क्यों ना हो, आपको दुनिया भर मे सम्मान मिले, लेकिन जब आपको अपने घर पर सम्मान मिलता है तो खुशी और उत्साह दोगुना हो जाता है।
इस अवसर पर रमेश अवस्थी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश को नई दिशा और ऊर्जा मिली है। उनके नेतृत्व में देश वैश्विक मंच पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत एक नई महाशक्ति के रूप में पूरी दुनिया में उभरा है। यही कारण है कि लंदन ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में भारतीयों का सम्मान बढ़ा है। यह हम सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है। दिल्ली में आयोजित जी 20 समिट की भव्यता और लोकप्रियता पर भी रमेश अवस्थी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत में आयोजित जी- 20 की सफ़लता भारत के कूटनीतिक रिश्तों को और भी बलशाली बनाने में सार्थक साबित हो रही है अब वो दिन दूर नहीं है जब भारत नरेंद्र मोदी जी के बलशाली नेतृत्व में विश्वगुरु कहलाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि सफलता के लिए शार्ट कट नहीं मेहनत करें। अगर आपको सफलता चाहिए तो आपके माथे पर पसीना नजर आना चाहिए। वरिष्ठजनों के साथ बैठकर अनुभव से आप ऊँचाई पर पहुंच सकते हैं।
इस मौके पर अध्यक्ष सरस् बाजपेई ने कहा कि रमेश अवस्थी हमेशा ही अपनी कड़ी मेहनत और निष्ठाभाव से किए कार्यों द्वारा हम लोगों का दिल जीतते आएं हैं। यह हमेशा अपने कार्यों से लोगों को प्रेरित करते रहते हैं और उन्हें आगे बढ़ने की सीख देते हैं। मीडिया और सामाजिक क्षेत्र में इनके अतुल्य योगदान के लिए इनकी खूब सराहना की जाती है। रमेश अवस्थी सामाजिक क्षेत्र में आए दिन कुछ ना कुछ नया करने की प्रेरणा पत्रकारों के साथ ही आम लोगों को देते हैं।
इस मौके पर महामंत्री शैलेश अवस्थी ने कहा कि अपने बीच का जब कोई पत्रकार देश दुनिया मे सम्मानित होता है तो केवल उस पत्रकार का ही नही बल्कि पूरे पत्रकार समाज का मान-सम्मान बढ जाता है। इस सम्मान को बरकरार रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। वरिष्ठ पत्रकार रमेश अवस्थी ने प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर उनको सम्मानित किया। इस मौके पर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों समेत सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।