सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। थाना सदर बाजार, सहारनपर पलिस द्वारा रोडवेज परिचालक के साथ मारपीट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार। अवगत कराना है कि कल सोमवार को बादी अमित कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह नि० मौ० अफगानान नकुड स०पुर द्वारा थाना सदर बाजार पर मु0अ0सा) बाबत अभियुक्तगण राकेश चावला, शोभित व 3-4 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सहारनपुर डिपो के परिचालक विपिन कुमार पुत्र कंवरपाल नि० निर्जापुर अम्बेहटा नकुड के साथ अम्बाला रोड पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने के संम्बन्ध में मामला पंजीकृत कराया गया।
वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर व पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुऐ घटना के अनवारण एव अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतू निर्देश दिये गये। आदेशों के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में प्र०नि० सदर बाजार प्रवेश सिंह के कुशल नेत्तृव में गठित टीम द्वारा अभियुक्त राकेश चावला पुत्र सुरेन्द्र चावला नि. माधवनगर थाना को०नगर स०पुर को आज गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पूछताछ करने पर अभियुक्त राकेश उपरोक्त ने बताया कि हमारी कार श्रृंगार की दुकान है जिसके सामने रोडवेज खडी कर परिचालक सवारी बैठा रहा था। इसी बात को लेकर हमारा विवाद बढ़ गया और हमने रोडवेज परिचालक के साथ मारपीट कर दी।
गिरफ्तार करने वाली पलिस टीम का नामः-
1.उ0नि0 कैम्प चौकी इंचार्ज धीर सिंह थाना सदर बाजार स०पुर
2. है0का0 सचिन थाना सदर बाजार स० पुर
3. का0 हिमांशु थाना सदर बाजार स०पुर