मुजफ्फरनगर जनपद में दिल्ली-पौढ़ी मार्ग पर रामराज के देवल में रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। अभी तक दोनों की पहचान नहीं हो सकी है। माना जा रहा है कि दोनों बाइक पर कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे।
हादसा मंगलवार दोपहर के समय हुआ। गांव देवल में तेज गति से आ रही रोडवेज ने बाइक में पीछे से टक्कर मारी। मौके पर ही बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर जाम की स्थिति है। पुलिस मृतकों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।