मेरठ में इन दिनों छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दो दिवसीय रोजगार मेला लगाया गया है। ये रोजगार मेला पूरे प्रदेश में अपने किस्म का दूसरा ऐसा रोजगार मेला है। जिसमें सिर्फ और सिर्फ महिलाओं को ही रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज मेरठ, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सहयोग से दो दिवसीय रोजगार मेला आज 25 को शुरू हो गया। वृहद स्तरीय रोजगार मेला (महिला हेतु) के पहले दिन उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो0 दिनेश कुमार चीफ प्रॉक्टर,अर्थशास्त्र विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा किया गया। रोजगार मेला से पहले करियर काउंसलर डाॅ0 पंकज शर्मा द्वारा छात्राओं की करियर काउंसलिंग की गई।

आज लगे रोजगार मेले में देश की प्रतिष्ठित कंपनी डाॅ0 रेड्डी, फाउंडेशन, एलआईसी और टाटा मोटर आदि के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिसमें एक्जिक्यूटिव, एरिया मैनेजर, इंश्योरेंस एडवाइजर, सेल्स मैनेजर, वैल्नैस एडवाइजर, एक्जिक्यूटिव क्वालिटी कंट्रोल, बीपीओ के अलावा विभिन्न पदों के लिए हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक और परास्नातक उत्तीर्ण छात्राओं का चयन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 अनीता राठी, करियर काउंसलिंग व प्लेसमेंट सैल इंचार्ज डाॅ0 ममता सिंह ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाली छात्राओं को बधाई दी।
इस दौरान प्रो. मीना राजपूत ने चयनित छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाली छात्राओं के लिए इस प्रकार के रोजगार मेले का आगे भी आयोजन कराने का आश्वासन दिया। सेवायोजन के सहायक निदेशक शशि भूषण उपाध्याय, मेरठ मंडल मेरठ, ललित कुमार, नोडल अधिकारी ने चयनित छात्राओं को बधाई दी। रोजगार मेले में आईक्यूएसी इंचार्ज प्रो0 दीप्ति कौशिक, प्रो0 दीपा त्यागी, करियर काउंसलिंग व प्लेसमेंट सेल की सदस्यों डाॅ0 वन्दना भारद्वाज, मीना राजपूत, डाॅ0 कुलज्योत्सना, डाॅ0 कविता गर्ग, तब्बसुम के अलावा समस्त प्रवक्ताओं एवं तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights