गाजियाबाद में जून महीने शुरू होने वाली देश की पहली रीजनल रैपिड रेल (रैपिडएक्स) के यात्रियों के लिए टिकट खरीद में कई तरह के विकल्प मिलेंगे। वे कार्ड के साथ UPI से भी टिकट खरीद सकेंगे। इसके लिए रैपिडएक्स के सभी स्टेशनों पर टिकट वेंडिंग मशीनें (TVM) लगाई गई हैं।
इन मशीन पर ‘टिकट खरीदें’ विकल्प को टैप करना होगा। इसके बाद स्टेशन चार्ट खुलकर आ जाएगा। इसमें यात्री को गंतव्य स्टेशन चुनना पड़ेगा। इसके बाद उन्हें टिकट की संख्या भरनी होगी। सबसे आखिर में भुगतान के विकल्प स्क्रीन पर दिखाई देंगे। वहां पर किसी भी मोड में टिकट का भुगतान किया जा सकता है।
अगर यात्री UPI का विकल्प चुनते हैं तो मशीन पर एक QR कोड आएगा। इस कोड को यात्री अपने UPI एप से स्कैन करके पेमेंट कर सकेंगे। इसके तुरंत बाद ही मशीन से टिकअट बाहर आ जाएगा। UPI के अलावा बैंक नोट, क्रेडिट डेबिट कार्ड और NCMC कार्ड वॉलेट का विकल्प दिया गया है।
डिजिटल ई-क्यूआर कोड : NCRTC के मोबाइल ऐप- रैपिडएक्स कनेक्ट’ के जरिये ई-क्यूआर कोड जनरेट होगा, जो ई-टिकट का कार्य करेगा। ऐप पर यात्री यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिये भुगतान कर सकेंगे। RAPIDX स्टेशन पर प्रवेश और निकास के दौरान एएफसी गेट पर ई-क्यूआर कोड स्कैन करना होगा, जिसके बाद सीधे ट्रेन में सवार हुआ जा सकेगा। अगर यात्री एक ही डेस्टिनेशन स्टेशन से वापस आना चाहते हैं तो आने और जाने के टिकट के लिये एक ही ई-क्यूआर जनरेट किया जा सकेगा। जल्दी ही यह रैपिडएक्स कनेक्ट’ एप गूगल एप स्टोर और एपल स्टोर पर उपलब्ध होगा।
NCMC (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड) : इस कार्ड को RAPIDX स्टेशन के ग्राहक सेवा केंद्र समेत कई बैंकों से प्राप्त किया जा सकता हैं। ये कार्ड प्रीपेड, डेबिट या क्रेडिट RuPay कार्ड के रूप में होंगे, जिन्हें ग्राहक सेवा केंद्र पर रीचार्ज कराया जा सकता है। यात्रा करने के लिए इसे स्टेशन के एएफसी गेट पर दिखा कर प्रवेश किया जा सकेगा। इसी प्रक्रिया के तहत यात्रा पूर्ण होने के बाद स्टेशन से निकास मिल जाएगा।
टिकट ऑफिस मशीन : RAPIDX के सभी स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट ऑफिस मशीन (टीओएम) की सुविधा उपलब्ध होगी। यात्री यहां से अपनी यात्रा के लिए क्यूआर कोड आधारित कागज़ का टिकट खरीद सकेंगे। टीओएम पर टिकट बिक्री के लिए निर्धारित स्टाफ मौजूद होगा। कैश, यूपीआई, डेबिट तथा क्रेडिट कार्ड से भुगतान किया जा सकेगा। यात्रा कार्ड के रीचार्ज की सुविधा भी यहीं होगी।
डबल-टैप एएफसी सिस्टम : यदि यात्री प्रीमीयम क्लास में यात्रा करना चाहते हैं, तो उन्हें डबल-टैप एएफसी सिस्टम का इस्तेमाल करना होगा। यानी कॉनकोर्स लेवल से पेड एरिया में प्रवेश करने के बाद उन्हें प्लेटफॉर्म लेवल पर एक बार फिर एएफसी गेट पर टैप करते हुए प्रीमियम क्लास बोर्डिंग एरिया तक पहुंचना होगा। यहां से वे ट्रेन के प्रीमियम कोच में सवार होंगे और गंतव्य पर पहुंचने के वक्त वे प्रीमियम क्षेत्र में उतरेंगे और वहां के एएफ़सी गेट पर टैप करते हुए बाहर निकाल जाएंगे।