कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के अब तक के रुझानों से स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नैतिक हार होने जा रही है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “अब सभी 543 सीटों के रुझान आ गए हैं। दो चीजें बिल्कुल स्पष्ट हैं।

अब सभी 543 सीटों के रुझान आ गए हैं। दो चीजें बिल्कुल स्पष्ट हैं:

1. यह नरेंद्र मोदी के लिए एक चौंकाने वाली राजनीतिक और निर्णायक नैतिक हार होगी।

2. उन्होंने एग्ज़िट पोल्स को जिस तरह से मैनेज करवाए थे, वे बेनकाब हो गए हैं। एग्जिट पोल के आंकड़े पूरी तरह से बनावटी थे।

— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 4, 2024

पहली यह कि यह नरेन्द्र मोदी के लिए एक चौंकाने वाली राजनीतिक और निर्णायक नैतिक हार होगी।” रमेश ने कहा, ‘‘दूसरी बात यह कि उन्होंने (मोदी ने) जिस तरह एग्जिट पोल को ‘मैनेज’ कराया था, उससे वह बेनकाब हो गए हैं। एग्जिट पोल के आंकड़े पूरी तरह से बनावटी थे।” मतगणना के निर्वाचन आयोग के अब तक के आंकड़ों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 233 सीट पर आगे है, वहीं कांग्रेस 98 सीट पर बढ़त बनाती दिख रही है।

सहयोगी दलों के साथ मिलकर भाजपा नीत राजग ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। अब तक प्राप्त रुझान में भाजपा नीत गठबंधन को पिछले लोकसभा चुनाव (2019) की तुलना में काफी सीट का नुकसान होने का संकेत मिल रहा है।

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights