यूपी के गाजियाबाद जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक भाई ने ही अपनी बहन पर गोली चला दी। यह घटना गाजियाबाद के थाना कवि नगर इलाके की है। फिलहाल, पुलिस भाई ध्रुव चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
दरअसल, गुरुवार सुबह एक स्कूल जाती छात्रा पर दो अज्ञात स्कूटी सवार लोगों ने गोली चला दी। इसके बाद छात्रा को घायल अवस्था में उसके घरवालों और आसपास के लोगों ने को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही, परिजनों ने इस घटना की सूचना फौरन पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची। घटनास्थल के आस-पास के लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शुरुआती जांच में पता चला कि स्कूल जाती छात्रा पर गोली उसके ही भाई ध्रुव चौधरी ने चलाई है। फिलहाल, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही, पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस अभी इस जांच में जुटी है कि आखिर एक भाई ने अपनी बहन पर गोली क्यों चलाई।