भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के तीन दिन का खेल खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन स्टंप तक चार विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही उनकी बढ़त अब 296 रन की हो गई है। टीम इंडिया अभी भी बैकफुट पर नजर आ रही है। भारतीय टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभागों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है। भारतीय दिग्गज जहां टीम के चयन और प्रदर्शन पर उंगली उठा रहे हैं। वहीं, इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी पर सवाल उठाए हैं।
टीम इंडिया के शीर्ष चार बल्लेबाजों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है तो अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम की लाज बचाई है। गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज लय में नजर आए हैं। वहीं शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव ने कुछ नहीं किया है। टीम इंडिया की इन्हीं कमियों को लेकर ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने सवाल उठाए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रिकी पोंटिंग ने कहा है कि टीम इंडिया अभी भी पिछड़ी हुई है। इस एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय टीम ने आदर्श तैयारी नहीं की, क्योंकि उसके सभी खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त थे। उन्होंने कहा कि कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी आईपीएल में थे तो कुछ ने तीन महीने कुछ नहीं किया।
अगर आप विराट कोहली से बात करेंगे तो वे कहेंगे कि ये उनके लिए परफेक्ट है। उन्होंने सभी तरह के रन बनाए। रहाणे से पूछेंगे तो उन्हें आईपीएल के प्रदर्शन के बगैर इस टेस्ट के लिए नहीं चुना जाता।
पोटिंग ने आगे कहा कि उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर से बात की थी। पोंटिंग ने कहा कि शार्दुल बताया कि उन्हें अब परेशानी महसूस होने लगी है, क्योंकि उन्हें पर्याप्त गेंदबाजी नहीं दी जा रही है। उन्होंने जितनी गेंदबाजी डेढ़ दिन में की है, उतनी तो उन्होंने पूरे आईपीएल में नहीं की थी।