अलीगढ़ में एक रिंग सेरेमनी के कार्यक्रम में पैंट शर्ट पहने आई एक युवती ने हंगामा खड़ा कर दिया. युवती का आरोप था कि वह दुल्हन के साथ 4 साल से प्रेम संबंध में है. वह लिव इन रिलेशनशिप में थी. उसकी वजह से तीन बार उसका रिश्ता टूट गया और आज वह खुद शादी करने जा रही है. दोनों युवतियों के बीच काफी देर तक बहस हुई. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. देर रात तक चले इस हंगामे के बाद लड़के पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.

दरअसल बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र की एक एमए पास लड़की का रिश्ता अलीगढ़ के क्वार्सी क्षेत्र के रहने वाले एक युवक के साथ तय हुआ था. कल रात थाना गांधी पार्क क्षेत्र के रुबी होटल में उसे लड़की की रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम था. होने वाला दूल्हा और लड़की दोनों स्टेज पर खड़े हुए थे. तभी वहां एक पेंट शर्ट पहने दूसरी युवती पहुंची और दुल्हन का हाथ पकड़ कर अपने साथ ले जाने लगी. इस पर दोनों के बीच मारपीट भी हुई. मौके पर हंगामा खड़ा हो गया. 

दोनों लड़कियों के बीच प्रेम संबंध
पैंट शर्ट पहने आई युवती ने सभी को बताया कि दुल्हन और वह दोनों चार साल से प्रेम संबंध में हैं. उधर दुल्हन बनी युवती उसकी बातों को नकारने लगी. इस पर पेंट शर्ट पहनने वाली युवती ने कुछ सबूत भी वहां सभी लोगों को दिखाएं. लेकिन दुल्हन बनी युवती मानने को तैयार नहीं हुई और वह अपने रिश्तेदारों के साथ अंदर कमरे में चली गई. पुलिस ने पैंट शर्ट पहने युवती को अलग बैठा दिया.

पैंट शर्ट पहने आई युवती बीना और दुल्हन बनी युवती दोनों एक कोचिंग सेंटर में साथ पढ़ते थे. बीना बीए पास है, जबकि दुल्हन बनी युवती एमए पास है. एक कोचिंग सेंटर में उनकी दोस्ती हुई. 2021 में एक शादी के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई. परिवार के लोगों ने बीना का रिश्ता तीन बार तय किया लेकिन किसी तरह बीना ने रिश्ते तुड़वा दिए.

लड़केवालों ने शादी करने से किया इंकार
पैंट शर्ट पहने आई युवती बीना ने मीडिया को बताया कि हम लिव इन रिलेशनशिप में 4 साल से है. 2021 में मेरी दीदी की शादी हुई तो उस समय उसने शुरुआत की. यह मुझे अपने घर पर बुलाया करती थी. मैंने ऐसे बोला कि यह समाज में मान्य नहीं है, लेकिन यह नहीं मानी. मैंने कई बार इसकी मम्मी से बात करने की कोशिश की लेकिन यह मरने की धमकी देकर मुझसे मना कर देती थी. तो मैंने फिर इससे कहा कि आगे हम अपने मां-बाप को बता देंगे और साथ रहेंगे. उसने कहा कि अगर साथ ना रहेंगे तो हम भाग जाएंगे. टाइम बढ़ता चला गया. इस दौरान लड़के ने शादी तोड़ दी.

मेरे मम्मी पापा और भैया लड़का देखने लगे तो मैंने इसको बताया तो उसने कहा कि कैसे भी करके शादी तुड़वाओ. जो भी रिश्ता आता था मैं उसको तोड़ देती थी. अभी मेरे भैया ने तीन-चार महीना पहले एक रिश्ता तय कर कर आए. वहां भी मेरी गोद भराई भी हो गई थी. मैंने इसको फोटो भेजा कहा कि मेरी गोद भराई हो गई है. इसने कहा कुछ भी करो शादी होनी नहीं चाहिए. उसने अपने पंखे में अपनी मम्मी की साड़ी लेकर फांसी का फंदा लगाया. इसने कहा किसी तरह से अपनी शादी तुड़वा दे. अब यह शादी करने जा रही है तो मैंने भी इससे बहुत रिक्वेस्ट करी. लेकिन यह नहीं मानी. मैंने इससे कहा कि जब तूने मेरी शादी तुड़वाई तो अब तू भी तो मेरी मदद कर. लेकिन इसने नहीं किया. इसलिए मुझे आज यहां आना पड़ा.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights