पंजाब की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु कांग्रेस हाईकमान राहुल गांधी से मिलने पहुंचे, जिसकी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर दी गई है। आपको बता दें कि लुधियाना में हल्का वेस्ट विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद सीट खाली हो गई। जिसके बाद इस सीट पर उप चुनाव होने जा रहे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी ने राज्य सभा सदस्य संजीव अरोड़ा को अपना उम्मीदवार ऐलान कर दिया है। 

PunjabKesari

अब इसी सीट को लेकर भारत भूषण आशु द्वारा दावेदारी ठोकी जा रही है। आशु द्वारा इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए पूरा जोर लगाया जा रहा है। आशु की राहुल गांधी से मुलाकात कोआशु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, इसी बीच उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात की पोस्ट शेयर की है। आशु ने पोस्ट कर लिखा, ”आज नई दिल्ली में कांग्रेस के नेता व मेरे गुरु राहुल गांधी जे से मिलने सौभाग्य मिला है, उनका अटूट समर्थन मेरी ताकत रहा है। हम सब मिलकर इस अक्षम सरकार को उखाड़ फेंकेंगे और पंजाब को वह नेतृत्व देंगे जिसका वह हकदार है।” भारत भूषण आशु ने कहा कि, लुधियाना पश्चिम से परिवर्तन की हवा शुरू होगी, जोकि 2027 तक पूरे पंजाब में तूफान मचा देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बार ज्यादा मजबूती से वापस आ रही है। 

    By admin

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Verified by MonsterInsights