कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों लद्दाख दौरे पर हैं। वह 25 अगस्त तक इस दौरे पर रहेंगे। इस दौरान राहुल गांधी लेह-लद्दाख की वादियों का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। वह बाइक पर लद्दाख का दौरा कर रहे हैं। सोमवार को राहुल गांधी पहाड़ियों के बीच बाइक राइड करते नजर आए। वहीं शाम को वह लेह के मेन मार्केट में पहुंचे। जहां उनके पहुंचते ही युवाओं की भीड़ ने उन्हें घेर लिया।
इतना ही नहीं, राहुल गांधी ने लोगों के साथ सेल्फी भी ली। लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ से एक बच्चा राहुल गांधी का ऑटोग्राफ लेने के लिए उनकी सुरक्षा में सेंध लगाता हुआ पहुंच गया। राहुल गांधी ने भी बच्चे को प्यार से मुस्कराकर ऑटोग्राफ दिया और संग फोटो भी खींचवाई। राहुल गांधी को देखकर लोगों में उत्साह दिखाई दिया।
वहीं, लेह बाजार में स्थानीय लोगों से मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने एक फल-सब्जी की दुकान पर खरीदारी की। राहुल गांधी पूरे वक्त लोगों की भीड़ से घिरे रहे और चारों तरफ उनकी एक झलक पाने को लोग जुटे रहे। नाजारा दिवाली के उत्सव से कम नहीं रहा। बाजारों को रोशनी से सजाया हुआ था। पूरी मार्केट रोशनी से जगमगा उठी थी।