18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान पक्ष-विपक्ष के बीच जम कर वार-पलटवार का दौर देखने को मिल रहा है। इसी बीच राहुल गांधी को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने विवादित बयान दे दिया है। अठावले ने राहुल को आतंकवादी बता दिया। दरअसल, लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि जो कल बयान दिया था वो नियम के अनुसार नहीं था। वह नेता प्रतिपक्ष हैं तो उन्हें नियम के मुताबिक बयान देना चाहिए। रामदास अठावले ने कहा कि राहुल गांधी ने हिंदुओं को आतंकवादी कहा, वो खुद आतंकवादी है. बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाना गलत है। राहुल हिंदू समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं।