शाहजहांपुरः तीन राज्यों में भाजपा की जीत के बाद शाहजहांपुर पहुंचे यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता राहुल गांधी को न तो सीरियस लेती है और न ही उनपर भरोसा करती है। जनता उन्हें नेता के रूप में स्वीकार भी नही करती है।

यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि राहुल गांधी अपने खानदान का नाम डुबो रहे हैं। वह तो सिर्फ परिवारवाद की वजह से कांग्रेस पार्टी पर लदे हुए हैं। शायराना अंदाज में यूपी के वित्त मंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपने खानदान का नाम डुबो रहे हैं जबकि मोदी जी के नाम से ही तीन राज्यों में जीत दर्ज हुई है। मोदी जी का विश्वास जनता पर और बढ़ा है।

गौरतलब है कि 4 राज्यों ( मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना) पर हुए विधानसभा चुनाव की आज मतगणना हो रही है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत मिल रही है। जबकि बचे एकमात्र प्रदेश तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। फिलहाल लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माने जा रहे इस चुनाव में जीत बीजेपी के लिए सुखद अहसास है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights