उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के DM के ऑफिशियल ‘एक्स’ अकाउंट से राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया गया है। इसके बाद से कांग्रेस नेताओं ने डीएम के इस बयान पर उन्हें घेरना शुरू किया। कमेंट को लेकर जब बवाल खड़ा हुआ तो इस अकाउंट के जरिए जानकारी दी गई कि अकाउंट हैक हो गया था, जिसको लेकर FIR दर्ज करा दी गई है।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इतिहासकार से अपनी बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर पोस्ट किया था। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘‘इतिहास बदला नहीं जाता है। इतिहास रचा जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इतिहास कैसे याद रखेगा यह वह जानते हैं और इसलिए परेशान हैं।” इस पोस्ट पर डीएम नोएडा ने कमेंट किया, “अरे तुम अपनी और अपने पप्पू के बारे में सोचो।”
सुप्रिया श्रीनेत ने इस कमेंट का स्क्रीनशॉट अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, “यह डीएम नोएडा हैं पूरे जिले की जिम्मेदारी है। देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बारे में उनकी भाषा और विचार जरूर देखे जाएं। साफ है प्रशासनिक अमले में संघियों की भरमार है और अब वो संवैधानिक पद पर बैठ कर नफरत को हवा दे रहे हैं।”
हालांकि, बाद में डीएम नोएडा के अकाउंट से पोस्ट करके लिखा गया, “किसी असामाजिक तत्व द्वारा डीएम गौतमबुद्ध नगर की आईडी का दुरुपयोग करते हुए गलत टिप्पणी डाली गयी है। जिसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कराते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा गलत ट्वीट / टिप्पणी की साइबर सेल द्वारा जांच की जा रही है।”