कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। लखनऊ पुलिस ने गोरखपुर के रहने वाले मनोज राय नाम के शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल, बीते 25 मार्च को कांग्रेस के मीडिया संयोजक लल्लन कुमार को एक धमकी भरी फोन कॉल कॉल थी। कॉल करने वाले शख्स ने खुद को गोरखपुर का रहने वाला मनोज राय बताया था। उसने पहले तो लल्लन कुमार के साथ गाली-गलौच करते हुए जाति ***** शब्दों का प्रयोग किया। साथ ही गोली मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, फोन करने वाले ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद लल्लन कुमार ने इसकी शिकायत पुलिस से की। उनकी शिकायत पर लखनऊ के चिनहट थाने में केस दर्ज किया गया है।