भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछा कि क्या उन्हें ये लगता है कि सशस्त्र बल संघर्षग्रस्त मणिपुर में भारतीय नागरिकों पर गोलीबारी करेंगे।
भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दावा किया कि गांधी परिवार के दिमाग में लोकतांत्रिक विचार का कोई निशान नहीं है। मणिपुर में 04 मई 2023 से जातिया हिंसा जारी है।
राहुल गांधी ने हाल ही में दावा किया था कि अगर अनुमति दी जाए तो सशस्त्र बल दो दिनों के भीतर मणिपुर में शांति बहाल कर सकते हैं। राहुल के इसी बयान की रविशंकर प्रसाद ने आलोचना की है।
रविशंकर प्रसाद ने पूछा कि क्या राहुल गांधी ने वही चाहा जो उनकी 1966 में दादी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने वायु सेना को आइजोल पर बम गिराने का आदेश देकर किया था।
रविशंकर प्रसाद ने पूछा, “क्या राहुल गांधी को उम्मीद है कि सशस्त्र बल मणिपुर में भारतीयों पर गोली चलाएंगे जहां तनाव है? या क्या वहां सद्भाव फैलाया जाना चाहिए और लोगों को एक साथ लाने के प्रयास किए जाने चाहिए?”
उन्होंने राहुल गांधी पर मणिपुर में मैतेई औक कुकी समुदाय के बीच बढ़े तनाव को लेकर संसद में भड़काऊ भाषण देने का भी आरोप लगाया। लोकसभा में राहुल गांधी ने केंद्र के खिलाफ अपना आरोप दोहराते हुए कहा था कि भाजपा की राजनीति के कारण मणिपुर में ‘भारत माता’ की “हत्या” हुई।
रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘राहुल गांधी न तो देश को समझते हैं और न ही इसकी राजनीति को।’ रविशंकर प्रसाद ने 1984 की सांप्रदायिक हिंसा और 1983 में नेल्ली नरसंहार में सिखों की हत्याओं का भी जिक्र करते हुए पूछा कि राहुल गांधी उनका वर्णन कैसे करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया, यह कांग्रेस ही है जिसने देश को विभाजित किया।