राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत लुधियाना के करीब 1850 राशन डिपो पर 4,66,162 राशन कार्ड धारकों के 17 लाख से अधिक लाभार्थी परिवारों को 3 महीने का अनाज दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य को 5 किलो प्रति माह के हिसाब से 15 किलो गेहूं दी नवंबर से लेकर 31 जनवरी तक की दी जाएगी।
वहीं विभाग का कहना है कि यह लाभ उन राशन कार्ड धारकों को भी मिलेगा जिनकी किसी वजह से अभी तक ई-के.वाई.सी. नहीं हो सकी। इस संबंध में डिपो होल्डरों को आदेश दिए गए हैं। इस दौरान खपतकारों को सचेत रहने की जरूरत है। क्योंकि ज्यादातर डिपो होल्डर और विभागीय कर्मचारियों द्वारा राशन कार्ड धारकों को गुमराह कर उनके परिवार के सदस्यों के हिस्से की गेहूं हड़पने के लिए कई तरह के झूठे किस्से-कहानियां सुनाई जा सकती है।