बीते दिन यानी 22 जनवरी को हजारों रामभक्तों की मौजूदगी में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। उद्घाटन वाले दिन राम मंदिर में आम लोगों की एंट्री नहीं थी। आज से श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोले गए थे। सुबह 3 बजे से ही रामभक्त दर्शन के लिए मंदिर के बाहर हजारों की संख्या में कतार में खड़े दिखाई दिए। सुबह 9 बजते बजते भीड़ इतनी बेकाबू हो गई की RAF को मोर्चा संभालना पड़ा। और अंत में जब भीड़ मैनेज करने में दिक्कत आने लगी तो मंदिर में एंट्री वाले गेट को बंद कर दिया गया। हालांकि, अंदर से बाहर आने का गेट खुला रखा गया है। फिलहाल, अंदर जाने का रास्ता बंद है।
मंगलवार से आम श्रद्धालुओं के लिए रामलला के दर्शन को मंदिर का कपाट खोल दिया गया। मंदिर खुलते ही आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। आज सुबह 3 बजे से ही रामभक्त श्रीराम के दर्शन के लिए लाइन में खड़े नजर आए। स्थिति यह हो गई कि मौके पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को भीड़ काबू में करना मुश्किल हो गया। इसके बाद RAF को मोर्चे पर लगाया गया। साथ ही कण्ट्रोल रूम से अतिरिक्त पुलिस फाॅर्स बुलाया गया ताकि स्थिति को काबू में किया जा सके।
भीड़ इतनी बढ़ गई कि बुलाई गई अतिरिक्त पुलिस भी मंदिर परिसर तक नहीं पहुंच पा रही है। दरअसल, इस तरह बेकाबू भीड़ होने की वजह यह थी कि बहुत सारे श्रद्धालुओं को यह पता नहीं था कि मंदिर परिसर में क्या-क्या ले जा सकते हैं और क्या नहीं। हालांकि, परिसर के पास लॉकर की उचित व्यवस्था है। लेकिन, जिस संख्या में आज भक्त जुटें हैं, उसे देखते हुए वह भी कम लग रहा है। कहा जा रहा है कि दर्शन टाइमिंग को भी बढ़ाया जा सकता है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज पहला दिन है, जिसकी वजह से भीड़ बहुत ज्यादा है।
दरअसल, दर्शन करने पहुंचे कई श्रद्धालु ऐसे थें जो मोबाइल और अन्य सामान के साथ दर्शन करने पहुंच गए जो परिसर में ले जाना वर्जित है। इस वजह से उन्हें बिना दर्शन के ही वापस लौटना पड़ा। लॉकर होने के बावजूद स्थिति यह है कि लॉक भी कम पड़ गए हैं। ट्रस्ट की तरफ से अब इस बात का ध्यान देना होगा कि रामभक्तों को इस बात से जागरूक कराएं कि मंदिर परिसर में किन सामानों के साथ वे दर्शन कर सकते हैं। साथ ही लॉकर की संख्या भी बढ़ानी होगी।
अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा लॉंच की गई “दिव्य अयोध्या” ऐप में दी गई जानकारी के अनुसार, आप भव्य राम मंदिर भक्तों के लिए 07:00 AM (सुबह) से 11:30 AM तक और 02:00 PM (दोपहर) से 07:00 PM (शाम) तक खोले जाएंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights