लोकसभा चुनाव 2024 चौथे चरण के मतदान में आज वोट डाले जा रहे हैं। सांसद साक्षी महाराज ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके पहले उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर रामगोपाल यादव की औकात नहीं है कि वह मस्जिद, जामा मस्जिद, चर्च को बेकार कह दे। हिंदुओं को अपमानित करने के लिए यह कहा गया है। रामगोपाल के बयान से जनता आक्रोशित है और इसका बदला लेगी।
सांसद साक्षी महाराज ने गदन खेड़ा प्राथमिक विद्यालय में अपना मतदान किया। इसके पूर्व अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सपा ने राम भक्तों के खून से सरयू नदी को लाल कर दिया। यह भी कहते रहे की आवश्यकता पड़ी तो और भी हिंदुओं की हत्याएं की जाती। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मंदिर तैयार हुआ है।
साक्षी महाराज ने कहा कि मंदिर बनने के साथ ही 500 साल का झगड़ा भी समाप्त हो गया। देश के विद्वान पंडितों की उपस्थिति और सलाह से मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 दिन का नारियल का पानी पीकर उपवास किया। इसके बाद भी सपा रहती है कि मंदिर बेकार है। जनता इसका जवाब अपने वोट से देगी। पूरा देश नारा लगा रहा है कि जो राम को लाए हैं हम उनको लायेंगे।