22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है। इससे पहले शुक्रवार देर रात को आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद (पाकिस्तान समर्थित) ने धमकी दिया है। जैश की तरफ से कहा गया है कि मंदिर का उद्घाटन ‘निर्दोष मुसलमानों की हत्या’ के बाद किया जा रहा है। वक्त आने पर हम इसका बदला जरुर लेंगे। वहीं, आतंकी संगठन के धमकी देने के बाद अयोध्या को हाई अलर्ट पर रखा गया है। संदिग्धों पर खास नजर रखी जा रही है। वहीं, शीर्ष खुफिया सूत्रों ने कहा है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और सभी जरूरी सावधानियां बरती जा रही हैं।
पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद की तरफ से धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है। शीर्ष सूत्रों ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह से पहले देश की सुरक्षा पहले से ही हाई अलर्ट पर है। सूत्रों ने आतंकी समूह के बयान को निरर्थक बताया है। शीर्ष सूत्रों ने कहा, ‘जैश का बयान बेमानी है और वे पाकिस्तान आईएसआई की प्रॉक्सी हैं।’
जैश ने अयोध्या के राम मंदिर को लेकर धमकी देते हुए यहां तक कह दिया कि इसकी हालात अल अक्सा मस्जिद जैसे ही होगी। अल अक्सा मस्जिद इस्लाम का तीसरा सबसे पवित्र स्थल है और इसका प्रबंधन जॉर्डन द्वारा किया जाता है। गैर-मुसलमानों को इस स्थल पर जाने की अनुमति है, लेकिन वहां प्रार्थना करने की नहीं।
अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर का सोमवार 22 जनवरी का उद्धाटन होने जा रहा है। इस उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस के संघचालक मोहन भागवत के अलावा मंदिर के मुख्य पुजारी समेत देश की कई जानी मानी हस्तियां शामिल होंगी। इनमें व्यापारी, खिलाड़ी, अभिनेता, पत्रकार समेत कई लोग मौजूद रहेंगे।