रामपुर मनिहारान (मनीष अग्रवाल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपीन ताडा के आदेशों पर जनपद में अपराध नियंत्रण, वांछित ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी एवं गौकशी की घटनाओं की रोकथाम हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है।इस क्रम में अब तक कई शातिर बदमाशो को लंगड़ा किया जा चुका है। इसी क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नकुड़ के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी रामपुर मनिहारान के कुशल नेतृत्व में कल सायं थाना रामपुर मनिहारान पुलिस टीम द्वारा पहांसू रोड चुन्हैटी अन्डरपास पर चैकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि 02 बदमाश मल्हीपुर चुन्हैटी रोड की तरफ से चुन्हैटी अन्डरपास की तरफ आ रहे है जिनके पास अवैध असलाह व गौकशी करने के उपकरण है और गौकशी की घटना करने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा और सघन चैकिंग की जाने लगी। इसी दौरान पहाशू अन्डरपास के नीचे 02 व्यक्ति 01 मो0सा0 बिना नम्बर प्लेट पर आते दिखायी दिये। पुलिस द्वारा मोटर साईकिल सवार व्यक्तियों को टार्च की लाईट से इशारा कर रूकने के लिये कहा गया तो मोटर साईकिल सवार व्यक्तियों द्वारा हड़वाहट में ब्रेक मारे और अपने आपको पुलिस से घिरा देखकर पुलिस वालो पर जान से मारने की नियत से फायर किया जिससे पुलिस वाले बाल बाल बच गये तथा गोली सरकारी गाड़ी की पिछली खिडकी के शीशे में लगी और दोनो मोटरसाइकिल सवार बिदमाश फायर करने के बाद मोटरसाईकिल पर चुन्हैटी की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशो का गाडी से पीछा किया गया तो मोटर साईकिल फिसल कर गिर गयी। पुलिस द्वारा बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया गया तो बदमाशों द्वारा पुनः पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की गयी तो जवाबी फायरिंग में 01 बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसकी पहचान अभियुक्त साजिद उर्फ काला पुत्र रियासत निवासी ग्राम लण्डौरा गुर्जर थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर के रूप में हुयी। जिसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर तथा गौकशी करने के उपकरण (01 लोहे की कुल्हाडी, 02 छुरे, 02 रस्सा प्लास्टिक आदि) व 01 मो0सा0 बिना नम्बर प्लेट हीरो रंग काला चोरी की बरामद हुई। अभियुक्त का 01साथी घने कोहरे व अन्धेरे का फायदा उठाकर खेतों की तरफ भाग गया। जिसकी तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा काम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश/अभियुक्त को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। गिरफ्तार घायल/अभियुक्त पर पूर्व में गौकशी के कई मुकदमे पंजीकृत है तथा वर्तमान में थाना रामपुर मनिहारान पर पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट में मुकदमें में वांछित एवं 25000/- रूपये का ईनामी है। घटना के सम्बन्ध में थाना रामपुर मनिहारान पर आर्म्स एक्ट बनाम साजिद उर्फ काला आदि के विरूद्ध पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ करने पर अभियुक्त साजिद उर्फ काला उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मैं और मेरा साथी आवारा गौवंश को पकड़कर जंगल में एकान्त स्थान पर ले जाकर गौकशी कर मीट को आस पास के क्षेत्र में बेच देते हैं रूपयो को आपस में बॉट लेते है जिससे हम दोनो को अच्छी कमाई हो जाती है। तमंचा हम अपने बचाव के लिये रखते है और हम घटना करते समय चोरी की मोटर साईकिल का प्रयोग करते है जिससे कि कोई हमे मोटर साईकिल की वजह से पहचान न सके।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में रहे,
1. प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार शर्मा थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर
2. उ0नि0 अरविन्द कुमार थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर
3. का0 ऋषिकुमार थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर
4. का0 अंकित थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर
5 . का0 विक्रान्त सरोहा थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर
6. का0 प्रवीण कुमार थाना रामपुर मनिहारन ज
नपद सहारनपुर