सहारनपुर। एसपी सिटी ने थाना रामपुर मनिहारान सहारनपुर पुलिस द्वारा हत्या की घटना का किया खुलाशा, हत्यारोपी अभियुक्त गिरफ्तार, निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल (डण्डा) बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए घटना के अनावरण एंव अभियुक्त
की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये।
निर्देशों को अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नकुड के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी रामपुर मनिहारन नरेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा मय पुलिस टीम के साथ अभियुक्त वंश उर्फ काला पुत्र ललित उर्फ पिंक्का नि० ग्राम नल्हेडा गुर्जर थाना रामपुर मनि० जिला सहारनपुर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल एक लकडी का डण्डा जिस पर खून लगा है, बरामद किया गया। अभियुक्त वंश उर्फ काला को विधिक कार्यवाही हेतू मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। दिनांक 31.10.2023 वादी प्रमोद कुमार पुत्र नकलीराम नि० ग्राम नल्हेडा गुर्जर थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर द्वारा थाने पर लिखित सूचना दी थी कि मेरे पुत्र सचिन उर्फ काला को गांव का वंश उर्फ काला दावत के लिए घर से बुलाकर ले गया था, जंगल मनानी मे वंश उर्फ काला ने मेरे लड़के सचिन की हत्या कर दी है जिसके शव को पुलिस द्वारा भाकला रेलवे लाईन अण्डरपास के पास से बरामद कर पंचायतनामा एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ की गई। वादी की सूचना पर थाना रामपुर मनिहारन पर बनाम वंश उर्फ काला पुत्र ललित पुत्र पिंक्का नि० ग्राम नल्हेडा गुर्जर थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा प्रारम्भ की गयी।
पूछताछ करने पर अभियुक्त वंश उर्फ काला उपरोक्त ने बताया की मैं कक्षा 6 तक पढ़ा हुआ हूँ। मै सचिन को जानता था, हम दोनो कभी कभी एक दूसरे के साथ दावत करते थे। दिनांक 29.10.2023 को लगभग दोपहर 01.00 बजे के करीब में सचित के घर पर पहुंचा, मैने सचिन से बात की और फिर हम दोनो दावत करने व शराब पीने के लिये चल दिये। सचिन के पिता प्रमोद ने मुझसे पूछा की कहां जा रहे हो तो मैंने कहा कि इसे मै दावत के लिए सहारनपुर ले जा रहा हूँ। प्रमोद बोला कि कब तक वापस आओगे तो मैंने कहा कि देर रात तक वापस आएंगे और हम दोनो चलकर मनानी शराब के ठेके पर पहुंचे गये। वहां हम दोनो ने 03 शराब के पाऊच देशी के गत्ते वाले लिए व एक खाली बोतल वही पड़ी थी जिसमे हमने पानी भर लिया। दो प्लास्टिक के गिलास लिए और हम पैदल पैदल मानानी रेलवे स्टेशन के पास आ गये। शाम 05.00 बजे के करीब मैं और सचिन दोनो रेलवे स्टेशन के पास खड़े थे तब सचिन का भाई विपिन सहारनपुर से सामान लेकर गांव की तरफ जा रहा था, उसने भी हम दोनो से बोला कि घर को चलो तो मैंने उससे भी बोल दिया कि सहारनपुर दावत में जा रहे हैं। देर रात तक वापस आयेंगे । उसके बाद हमने पाउच को लेकर स्टेशन के पास जुते हुए खेत में पीने लगे। तीनो पाउच पीने के बाद सचिन को ज्यादा शराब का नशा हो गया था, मुझे एक दम सचिन ने मां की गली दी। मैने गाली देने से रोका तो सचिन ने मेरे मूह पर एक दम थप्पड़ मार दिया और दोबारा फिर मुझे मां व बहन की गली दी और मेरे मूह पर दो तीन थप्पड मार दिये। इसी बात पर मुझे गुस्सा आ गया और मैने फिर वही पास पड़ी लकड़ी का टुकड़ा उठाया और मैने सचिन के
ऊपर ताबड़तोड़ वार कर दिये तथा सिर पर भी वार किये। जब सचिन मर गया फिर मैं वहां से भाग गया। डण्डे को मैने जंगल ग्राम मनानी रेवले स्टेशन के पास छिपा दिया था, जो मैने आपको बरामद कराया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights