देशभर में आज रामनवमी का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी बीच आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले के तनुकु मंडल के दुवा गांव में स्थित वेणुगोपाला स्वामी मंदिर में आग लगने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, मंदिर में रामनवमी के उत्सव के लिए लगाए गए एक पंडाल में आग लग गई। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
मौके पर मौजदू लोगों के मुताबिक, पंडाल में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी। आग लगते ही श्रद्धालुओं को पंडाल से बाहर निकाल लिया गया है। अभी तक हादसे में किसी भी व्यक्ति हताहत होने की सूचना नहीं है। आग की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने आग पर काबू पा लिया है। मंदिर के आसपास के रास्तों को बंद कर दिया गया है।